बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रीजेंट सिनेमा फौजियों के लिए फ्री, नेवी के जवान ने मुफ्त में उठाया आनंद - ईटीवी भारत

नेवी के जवान ने फ्री में रीजेंट सिनेमा में मुफ्त में आनंद उठाया. अब 1 जनवरी 2021 से मुफ्त में फौजियों को सिनेमा दिखाया जाएगा. फौजी अपना आई कार्ड काउंटर पर दिखाकर मुफ्त में सिनेमा देख सकते हैं.

रीजेंट सिनेमा
रीजेंट सिनेमा

By

Published : Dec 29, 2020, 9:42 AM IST

पटना:बिहार का सबसे पुराना रीजेंट सिनेमा हॉल में अब मुफ्त में फौजियों को सिनेमा दिखाया जाएगा. फौजी अपना आई कार्ड काउंटर पर दिखाकर मुफ्त में सिनेमा देख सकते हैं. यह प्रावधान थिएटर ने अपने नियम में जोड़ लिया है. 1 जनवरी 2021 से यह नियम इस सिनेमा हॉल में लागू कर दिया जाएगा.

नौसेना जवान

नेवी के जवान पहुंचा रीजेंट सिनेमा हॉल
बता दें कि पटना का रीजेंट सिनेमा अब फौजियों के लिए फ्री कर दिया है. जो कि 1 जनवरी 2021 से लागू होने वाला था, लेकिन नेवी के जवान बीके सिंह अचानक ईटीवी भारत का खबर देखकर रीजेंट सिनेमा हॉल पहुंच गए. जिसके बाद उन्हें रीजेंट सिनेमा के द्वारा एक जनवरी 2021 से पहले आज ही उन्हें यह सुविधा दी गई और वह फ्री ऑफ कॉस्ट पटना के रीजेंट में फिल्म का आनंद उठाएं. नेवी के जवान ने कहा है कि मुझे काफी खुशी हुई कि यह देश का पहला सिनेमा हॉल है जो फौजियों को यह सुविधा प्रदान कर रहा है.

रीजेंट सिनेमा फौजियों के लिए
उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिन पहले ईटीवी भारत पर खबर पड़ा था कि पटना का रीजेंट सिनेमा फौजियों को फ्री में फिल्म दिखाने की सुविधा दे रहा है. तब मैं पटना के रीजेंट सिनेमा पहुंच गया. वह नेवी के जवान महाराष्ट्र में पोस्टिंग है और वह किसी कारण से पटना पहुंचे हुए थे. तभी वह पटना के रीजेंट सिनेमा पहुंचे और फ्री ऑफ कॉस्ट टिकट लेकर वो फिल्म का आनंद लिए. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ-साथ रीजेंट सिनेमा के मालिक को भी धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details