पटना:नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव के समीप 6 अप्रैल को हुए ट्रैक्टर लूटकांडका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नया ट्रैक्टर देख चालक अशोक सिंह की नीयत में खोट आ गई. उसने लूटकी फर्जी कहानी गढ़ ली. पुलिस ने अशोक से जब कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. चालक की निशानदेही पर ट्रैक्टर को मुंगेर जिले से बरामद कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-OLX पर इश्तेहार देकर बिहार के स्कूल संचालक से की थी लूट, फरीदाबाद से ऐसे हुआ गिरफ्तार
7 बदमाशों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा, "ट्रैक्टर मालिक धनरूआ थाने के जलालपुर निवासी अलख निरंजन ने मामला दर्ज कराया था कि उसके ट्रैक्टर का चालक अशोक सिंह कनपा बालू घाट से ट्रैक्टर पर बालू लादकर राम कृष्णा नगर जा रहा था. चिरौरा गांव के समीप कार सवार 7 बदमाशों ने ट्रैक्टर रोक लिया. इसके बाद पिस्तौल के बल पर ट्रैक्टर और मोबाइल लूट कर फरार हो गए."