बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के नौबतपुर पुलिस की दबंगई, सब्जी दुकानदारों से मुफ्त में सब्जी लेकर पीटा - नौबतपुर

नौबतपुर प्रखण्ड बीडीओ नीरज आनंद ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सब्जी दुकानदारों की ओर से जो भी आरोप लगाए गए हैं. इसकी शिकायत सीनियर अफसरों से की जाएगी.

पुलिसवालों ने सब्जी विक्रेताओं को पीटा
पुलिसवालों ने सब्जी विक्रेताओं को पीटा

By

Published : Apr 8, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 9:18 PM IST

पटना:लॉक डाउन की स्थिति में भी बिहार पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. पटना के नौबतपुर में पुलिसवालों ने दुकानदारों की पिटाई की और दुकान से जबरन मुफ्त में सब्जियां उठाकर ले गए. पुलिसवालों ने दुकानदारों को लाठी, डंडे से पीटा, जिसके कारण उन्हें काफी चोटे आई हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिसवालों ने सब्जी विक्रेताओं को पीटा
सब्जी विक्रेता सुमित्रा देवी बताती हैं कि पुलिसवालों ने उनकी पिटाई की और एक किलो टमाटर उठा कर ले गए. इतना ही नहीं उन्होंने जबरदस्ती दूकान बंद कराके बच्चे को भी पीटने की बात कही. सब्जी विक्रेता जोगी बताते हैं कि पुलिसवालों ने उनके साथ काफी ज्यादती की. दुकानदारों के साथ-साथ कुछ ग्राहकों को भी उन्होंने पीटा. उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से हमने इसकी शिकायत थाने में नहीं की. उनका कहाना है कि पुलिस की इस हरकत के कारण सभी दुकानदारों ने सब्जी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.

पुलिसवालों ने सब्जी विक्रेताओं को पीटा

सीनियर अफसरों से की जाएगी शिकायत
वहीं, पुलिस अधिकारी तो इस मामले पर कैमरा पर कुछ नहीं बोला लेकिन नौबतपुर प्रखण्ड बीडीओ नीरज आनंद ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सब्जी दुकानदारों की ओर से जो भी आरोप लगाए गए हैं. इसकी शिकायत सीनियर अफसरों से की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि दुकानदारों से बातचीत कर बाजार लगाने की भी अपील की जाएगी. साथ ही ज्यादा भीड़ होने के वजह से अलग जगह उसकी व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Apr 8, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details