पटना: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव में पिस्तौल लहरा रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पटना: हथियार और 2 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार - one arrested with weapon
नौबतपुर थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार बदमाश की पहचान नौबतपुर थाना सरारी गांव निवासी अजय राम के पुत्र ईश्वरी कुमार के रूप में हुई है. दरअसल, बताया जाता है कि ईश्वरी कुमार के खिलाफ सरारी गांव निवासी मनोहर यादव का पुत्र बिगन यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जब पुलिस मामले की जांच करने पहुंची तो ईश्वरी कुमार को कट्टा लिया देखा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस अन्य मामले की जांच करने गांव गई तो मामले में दर्ज अभियुक्त युवक को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मौके से हथियार और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. जांच के बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.