बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौबतपुर से गायब चावल कारोबारी भाइयों का CCTV फुटेज आया सामने - rakesh kumar & amit kumar gupta

राजधानी पटना के नौबतपुर से चावल के व्यवसायी दो भाई रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. 5 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस इनकी जानकारी नहीं लगा सकी, जिसके चलते परिजनों को अब किसी अनहोनी का डर सताने लगा है.

सीसीटीवी में दिख रहे दोनों भाई
सीसीटीवी में दिख रहे दोनों भाई

By

Published : Dec 13, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 4:37 PM IST

पटना:राजधानी के नौबतपुर से लापता चावल व्यवसायी भाइयों का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दोनों भाई बाजार में कई जगहों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद अभी तक पुलिस दोनों भाई कहां और किस परिस्थिति में हैं, पता लगाने में नाकाम रही है. वहीं चावल व्यवसायियों का कोई सुराग न लगने से परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.

नौबतपुर थाना

8 दिसंबर से लापता हैं कारोबारी

दो चावल कारोबारी भाई राकेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता 8 दिसंबर को अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर से नौबतपुर गये. वहां नगवा स्थित साईं राइस मिल में अपने पार्टनर राजीव रंजन से हिसाब किताब करने नौबतपुर जा रहे थे. लेकिन देर रात होने के कारण वह घर नहीं लौटे और दोनों भाइयों के फोन भी बंद हो गये. जिसके कारण उनके परिजनों में काफी डर समा गया. अगले दिन उसके पिता भरत प्रसाद ने स्थानीय थाना में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने राकेश कुमार गुप्ता का वाइट कलर फॉर्च्यूनर को नौबतपुर बाजार स्थित साईं राइस मिल ऑफिस से बरामद किया साथ ही एक मोबाइल को भी जब्त किया था.

परिजनों ने डीजीपी से की शिकायत

अपने दो बेटों के अचानक गायब होने के मामले में भरत प्रसाद गुप्ता ने बिहार डीजीपी से इसकी शिकायत की. जिसके बाद डीजीपी के आदेश पर इस मामले में एसआईटी टीम गठित की गई. इधर एसआईटी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ जांच के दौरान शनिवार को पुलिस ने बिक्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे कुछ और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन की तो वही एक नया फुटेज पुलिस को मिला. जिसमें राकेश और अमित गुप्ता पैदल ही आगे की ओर जाते दिखे. हालांकि बीच में दोनों भाई बाजार से कुछ दूर पर पाल होटल के समीप खड़े दिखाई दिए हैं, जिसकी फुटेज कैमरे में कैद हो गई कुछ देर के बाद वहां से दोनों पैदल दक्षिण दिशा की ओर बढ़ गए. उसके बाद कहां गए यह किसी को नहीं पता.

पुलिस ने कहा हो रही जांच

वही नौबतपुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि नौबतपुर बाजार के करीब आधे किलोमीटर दूर तक वाहन को नौबतपुर में छोड़कर पैदल ही जाना आश्चर्य से परे है. शायद अपनी मर्जी से कहीं गए हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

परिजनों को सता रहा है अनहोनी का डर

5 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद गायब चावल व्यवसायियों का पता न लगने पर परिजनो को अब किसी अनहोनी का डर सता रहा है. जिसको लेकर लगातार परिजन पुलिस के संपर्क में है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details