पटना:राजधानी के बिहार आर्ट थियेटर में चल रहे नाट्योत्सव का समापन हुआ. रविन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित नाटक धुंध का कलाकारों ने मंचन किया.
पटना: कलाकारों ने नाट्योत्सव के अंतिम दिन टैगोर की कहानी पर दी प्रस्तुति - Artists perform on Tagore's story
राजधानी के बिहार आर्ट थियेटर में चल रहे नाट्योत्सव का समापन हुआ. रविन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित नाटक धुंध का कलाकारों ने मंचन किया.
संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली एवं कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस नाटक में अंग्रेजी हुकूमत के आगे बेबस व्यवस्था को दिखाने का प्रयास किया गया है. इस नाटक में दिखाया गया है कि किस तरीके से अंग्रेजी हुकूमत किसानों और आम लोगों का शोषण करते थे.
वहीं, इस नाटक के माध्यम से निर्देशक नुपूर चक्रवर्ती ने दर्शकों को यह दिखाया कि ब्रितानीया हुकूमत में लड़कियों को पढ़ने लिखने नहीं दिया जाता था. उस वक्त के दौर में बेटियों से ज्यादा तवज्जो बेटों को दी जाती थी. लेकिन जब समय आया तो बेटियों ने बेटे से बेहतर कार्य कर दिखाया है.