बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान - राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच की मांग

पटना में एक बड़े निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच की मांग की है.

राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग

By

Published : May 19, 2021, 1:06 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में लगातार जांच की मांग उठ रही है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लेते हुए जांच की मांग की है. महिला आयोग ने कहा कि इस मामले की तय समय में जांच होनी चाहिए.

बता दें कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एक बड़े निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. आरोप है कि तीन से चार युवकों ने 45 वर्षीय महिला के साथ अस्पताल में दुष्कर्म किया.

क्या है आरोप?
''सोमवार को जब मैं अस्पताल पहुंची, तो मां ने इशारों में बताया कि उसके साथ रविवार की रात गलत काम हुआ है. रात में मेरे घर जाने के बाद आईसीयू में 3 से 4 लोग घुस गए और मेरी मां के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.''- महिला की बेटी

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में PMCH ने माना- ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी हुई, अब नहीं होगी

क्या कहना है अस्पताल प्रबंधन का?
अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले को बेबुनियाद और झूठा बताया है.

''महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उनके साथदुष्कर्महुआ है. जिसके बाद हमने इंटरनल टीम बनाई और जांच में ऐसा कुछ पाया नहीं गया. पुलिस जांच भी जारी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है.''-अस्पताल प्रबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details