बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बिहार दौरे पर रेखा शर्मा, महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर हो सकती है चर्चा - राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा बिहार दौरे पर है. जिसको लेकर रेखा शर्मा गरुवार को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पहुंची. महिला सुरक्षा और उससे जुड़े कई मामलों को लेकर पुलिस के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की.

बिहार दौरे पर रेखा शर्मा

By

Published : Sep 20, 2019, 6:31 PM IST

पटनाःराष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा बिहार दौरे पर हैं. जिसको लेकर रेखा शर्मा गरुवार को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पहुंची. यहां डीजीपी की ओर से उनका स्वागत किया गया. रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे और अन्य पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

पुलिसिया कार्रवाई की निंदा
बैठक में रेखा शर्मा ने महिला सुरक्षा और उससे जुड़े कई मामलों को लेकर पुलिस के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. बैठक में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्र भी मौजूद रहीं. दिलमणि मिश्र ने कई मामले को लेकर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की. बैठक में पुलिस मुख्यालय के एडीजी, डीजीपी सहित कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

बिहार दौरे पर रेखा शर्मा

बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग का यह पहला दौरा है. बेतिया में हुए नाबालिग से दुष्कर्म को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details