पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने अररिया में पत्रकार और समस्तीपुर में दारोगा की हत्या के बाद नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र हो गए हैं. उन्होंने पत्रकार के दोनों बच्चों को गोद लेने का एलान किया है. साथ ही उनकी पढ़ाई का भी खर्च भी पार्टी उठाएगी. उन्होंने बताया कि पत्रकार के परिवार की हालत बहुत ही खराब है. 2019 में अन्याय के खिलाफ बोलने की वजह से पत्रकार के भाई की हत्या हुई थी. उन्होंने सरकार से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें: Araria News: बेलसरा गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पत्रकार विमल यादव के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना
पत्रकार के दोनों बच्चों को एलजपीआर ने लिया गोद: पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने सरकार ने मांग कि है कि पत्रकार और दारोगा के परिजनों को सुरक्षा दी जाए. उन्होंने 50-50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी सरकार को अविलंब देनी मांग की है. उन्होंने कहा कि पत्रकार और पुलिस की हत्या हुई है. उनके परिजन से सरकार मिलने की कोशिश तक नहीं की है. पार्टी मांग करती है कि सरकार सब इंस्पेक्ट और पत्रकार को शहीद का दर्जा दे.