बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक, वैश्य कल्याण आयोग की गठन की मांग

राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष बीके गुप्ता ने बताया कि बैठक में वैश्य समाज का एक बड़ी हिस्सा काफी पीछे है. सरकार उन्हें अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करे.

patna
patna

By

Published : Jan 18, 2021, 2:38 AM IST

पटना:राजधानी में रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की एक बैठक बुलाई गई. जिसमें पूरे बिहार से वैश्य समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी रणनीति भी बनाई गई. वैश्य समाज के नेता सह राजद विधायक समीर महासेठ ने कहा कि आए दिन वैश्य समाज के लोगों की हत्याएं हो रही है. लेकिन सरकार मौन बैठी हुई है.

लाइसेंस हथियार दे सरकार- विधायक
विधायक ने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा भी नहीं कर रही. अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को हथियार का लाइसेंस दिया जा रहा है. सरकार वैश्य समाज के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उन्हें भी हथियार का लाइसेंस दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी पूरी तरह से फैल है. सभी जगहों पर शराब की तस्करी जारी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःकानूनी पचड़े को लेकर पीछे हटे मुकेश साहनी, मंत्री अशोक चौधरी को लेकर संशय बरकरार

वैश्य कल्याण आयोग के गठन की मांग
वहीं, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष बीके गुप्ता ने बताया कि बैठक में वैश्य समाज का एक बड़ी हिस्सा काफी पीछे है. सरकार उन्हें अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से अभी तक 33 से अधिक वैश्य समाज के लोगों की हत्या हुई है. उसके बाद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. हम मांग करते हैं कि सरकार वैश्य कल्याण आयोग की गठन करे. साथी जो लोग इनकम टैक्स दायरे में है और जो सालाना इनकम टैक्स भरते हैं उन्हें जरूरत के मुताबिक आर्म्स का लाइसेंस प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details