पटना:राजधानी में रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की एक बैठक बुलाई गई. जिसमें पूरे बिहार से वैश्य समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी रणनीति भी बनाई गई. वैश्य समाज के नेता सह राजद विधायक समीर महासेठ ने कहा कि आए दिन वैश्य समाज के लोगों की हत्याएं हो रही है. लेकिन सरकार मौन बैठी हुई है.
लाइसेंस हथियार दे सरकार- विधायक
विधायक ने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा भी नहीं कर रही. अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को हथियार का लाइसेंस दिया जा रहा है. सरकार वैश्य समाज के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उन्हें भी हथियार का लाइसेंस दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी पूरी तरह से फैल है. सभी जगहों पर शराब की तस्करी जारी है.