पटना: बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा छात्र जीवन बिहार में बीता है. हमने लालू राज देखा है, क्या हालत थे छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार आने से लगातार बिहार में विकास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई पूछता है कि 'बिहार में का बा' तो जवाब आता है कि सुशासन बा नीतीश के राज बा.
लोगों को बेरोजगार करने वाले आज कर रहे रोजगार की बात- संबित पात्रा
पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि लोगों को बेरोजगार करने वाले आज रोजगार की बात कर रहे हैं.
विपक्षियों को दिया जवाब
संबित पात्रा ने कहा कि जिसके राज्य में रोजगार छीने गए. आज वही रोजगार की बात करते हैं. जनता जान रही है कि ये इनका चुनावी घोषणा पत्र है. ये सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के लोगों को रोजगार ढूंढने चले है. इन्हें जनता की चिंता नहीं है.
लालू राज में होते थे क्राइम
उन्होंने कहा कि लालू राज में अपहरण उद्योग को बढ़ावा दिया गया. सड़क को गड्ढे में तब्दील कर छोड़ दिया गया. आज वो विकास की बात करते हैं. जनता सब जानती है और जनता फिर से इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनायेगी और नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.