पटना:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव रविवार को पटना पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय सेना को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट को गलत बताया और गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया.
राम माधव बोले- मोदी सरकार सेना का सम्मान करती है, राहुल गांधी कर रहे हैं गलत बयानबाजी - Accused of wrong rhetoric on Rahul Gandhi
भारतीय सेना को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस नाम की पार्टी तो जरूर है, लेकिन जमीन पर कितनी बच गई है, ये सबको पता है.
इस दौरान राम माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किला से झंडोतोलन के बाद साफ-साफ बताया है कि भारतीय सेना को लेकर उनके अंदर कितना सम्मान है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ये समझ रहे हैं कि अगर हमारी सेना एक्टिव है, तब ही हमारे देश की सीमा बची हुई है. इसीलिए हमारी सरकार सेना का सम्मान करती है. सरकार की ओर से जितना हो सकता है सेना के लिए कर रही है. इस दौरान अगर राहुल गांधी सेना को लेकर कोई भी ट्वीट करते हैं तो वो गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
राम माधव पटना में अटल बिहारी बाजपेयी के दूसरे पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि कांग्रेस नाम की कोई पार्टी तो देश में जरूर है, लेकिन जमीन पर कितनी कांग्रेस पार्टी बच गई है, यह आप बिहार के लोग खुद जानते ही होंगे. इसके अलावे उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारी जारी है, इस पर प्रदेश अध्यक्ष जानकारी देंगे.