बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

राजधानी के अधिवेशन भवन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यस से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

patna
patna

By

Published : Jan 11, 2020, 4:46 PM IST

पटना: परिवहन विभाग की ओर से राजधानी के अधिवेशन भवन में 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान पर भी चर्चा होगी. विभाग ने इस बार राज्य के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. राज्य में सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जा रहा है.

कई अधिकारी रहे मौजूद

'सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी'
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बिहार में लगातार सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है, जो कि चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसें में कमी लाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों परिवहन विभाग के नियम -कानून से अवगत करा रही है.

अधिकारी करेंगे विचार-विमर्श
बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसको लेकर कई बार बिहार सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई है. इस बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जो परिवहन विभाग की ओर से मनाया जा रहा है. इसमें दुर्घटनाओं को कम कैसे करें इस पर चर्चा किया जाएगा साथ ही जो सड़क पर चलने के कानून कोअमल में किस तरह लाया जाए, इसको लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

बैठक में कई आला अधिकारी रहे मैजूद
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया. इस अवसर पर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल, सीआईडी के डीआईजी विनय कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के व्यास जी पीएन राय, सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details