पटना: परिवहन विभाग की ओर से राजधानी के अधिवेशन भवन में 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान पर भी चर्चा होगी. विभाग ने इस बार राज्य के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. राज्य में सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जा रहा है.
'सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी'
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बिहार में लगातार सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है, जो कि चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसें में कमी लाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों परिवहन विभाग के नियम -कानून से अवगत करा रही है.