पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना मामले के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर जदयूकार्यालय कर्पूरी सभागार में बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तकनीकी प्रकोष्ठ के लोगों से कहा कि बिहार सरकार के कामकाज को जनता तक मुखर होकर पहुंचाएं.
यह भी पढ़ें-'बिहार में कोरोना बेलगाम लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त'
जदयू प्रकोष्ठ की बैठक
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए दिशा निर्देश दिया कि तकनीकी प्रकोष्ठ को और अधिक पंचायत स्तर पर मजबूत होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मुखर होकर अपनी बातों को रखने की सलाह भी दी.
'जनता तक सरकार के काम मुखर होकर पहुंचाएं'
आरसीपी सिंह ने जनता तक अपनी पहुंच बनाएं रखने का सभी से अनुरोध किया. साथ ही कोरोना मामले कम होने पर वृहत स्तर पर बैठक करने का भी फैसला हुआ. बैठक में तकनीकी प्रकोष्ठ से जुड़े अमित कुमार, डाॅ रवि शंकर प्रसाद मौर्य, प्रकाश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.