बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा नदी में नेशनल ओपन वाटर तैराकी टूर्नामेंट का आयोजन, बंगाल के तैराकों ने मारी बाजी - National Open Water Swimming Tournament organized in Ganga River

उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि सरकार की ओर से पटना हवाई अड्डे के पास एक ओलंपिक साइज का 50 मीटर लंबी स्विमिंग पूल बनाई गई है. बिहार स्विमिंग एसोसिएशन के साथ एक एमओयू साइन होना है. उसके बाद अगले साल से बिहार में अगर राष्ट्रीय स्विमिंग टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो उसमें इस स्विमिंग पूल का इस्तेमाल किया जायेगा.

patna

By

Published : Nov 11, 2019, 5:16 AM IST

पटना:राजधानी में बिहार तैराकी संघ द्वारा 12 वीं तक्षशिला राष्ट्रीय ओपन वाटर प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन दीघा के सिवा घाट से पटना लॉ कॉलेज घाट तक किया गया. जिसमें कुल 37 पुरुष और 7 महिला तैराकों ने भाग लिया. इस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह गांधी मैदान के पास स्थित एक निजी होटल में किया गया.

तैराकी टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में बंगाल के आयुष रावत ने प्रथम स्थान, बिहार के गुलाम नबी आजाद ने द्वितीय और बंगाल के ही अंग सुमन प्रामाणिक ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, महिला वर्ग में टॉप 3 बंगाल से हीं रही. पहले स्थान पर तीयसा मंडल, दूसरे स्थान पर अनवेषा सेन और तीसरे स्थान पर कौशिकी नाथ रही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और विशिष्ट अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और इनामी राशि प्रदान किया.

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने में दिक्कत
इस मौके पर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि कार्यक्रम में बिहार तैराकी एसोसिएशन से जानकारी मिली कि राज्य में तैराकी के लिए 25 मीटर से ज्यादा लंबा स्विमिंग पूल नहीं है. इससे हमारे तैराकों को राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने में दिक्कत होती है. इसके साथ ही कोई भी राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग टूर्नामेंट प्रदेश में नहीं हो पाता है.

पेश है रिपोर्ट

50 मीटर लंबी स्विमिंग पूल का हुआ निर्माण
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत कहा कि सरकार की ओर से पटना हवाई अड्डे के पास एक ओलंपिक साइज का 50 मीटर लंबी स्विमिंग पूल बनाई गई है. बिहार स्विमिंग एसोसिएशन के साथ एक एमओयू साइन होना है. उसके बाद अगले साल से बिहार में अगर राष्ट्रीय स्विमिंग टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो उसमें इस स्विमिंग पूल का इस्तेमाल किया जायेगा. वहीं, राज्य के खिलाड़ियों को एक वार्मअप पुल भी चाहिए जिसके लिए हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details