पटना:सामाजिक परिवेश में लोग कई तरीके से पीड़ित हैं. कई तरह की समस्याएं लोगों के सामने आती रहती है. जिसमें कई ऐसी समस्याएं हैं जिसे लोक अदालत के माध्यम से निपटारा न्यायालय के द्वारा किया जाता है, उसी कड़ी में 11 दिसंबर 2021 को पटना के विभिन्न न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन (Lok Adalat Organizing In Patna) किया जाएगा. इस दौरान कई मुद्दों का निपटारा भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए पेंडिंग पड़े वादों का होगा ऑन स्पॉट निपटारा- जिला जज
बात दें कि 11 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को 10.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वाधान में पटना जिला के व्यवहार न्यायालय सदर में 'राष्ट्रीय लोक अदालत' (National Lok Adalat) का आयोजन किया जाना है. यह आयोजन पटना और उसके अनुमंडलों में अवस्थित व्यवहार न्यायालयों यथा पटना सिटी, दानापुर (पालीगंज सहित), मसौढ़ी और बाढ़ के प्रांगण में किया जाना है. जिसमें मुद्दों का निपटारा किया जाना है.