पटना:पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इस अदालत में सुनवाई के लिए 300 विभिन्न तरह के मामलों की सूची भेजी गयी है. इन सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
यह भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 1999 सेनारी नरसंहार के सभी 13 दोषी बरी
पटना हाईकोर्ट में सेवा और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, अवमानना वाद, प्रोन्नति, मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रेड व कॉमर्स, वैलिडिटी ऑफ एक्ट, सेल्स टैक्स आदि से संबंधित मामलों पर सुनवाई की जाएगी. इन मामलों में सुनवाई के लिए छह जजों की बेंच का गठन किया गया है. इस बेंच में एक जज के साथ एक वकील बेंच में बैठ कर सुनवाई करेंगे.
जस्टिस मधुरेश प्रसाद, जस्टिस मोहित कुमार शाह, जस्टिस अंजनी कुमार शरण, जस्टिस अनिल सिन्हा, जस्टिस पी. के. सिंह और जस्टिस पार्थ सारथी की अलग-अलग बेंच राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई कर मामलों का निबटारा करेंगे.
यह भी पढ़ें:छात्र की कोर्ट से अपील- मेरी परीक्षा ले लीजिए नहीं तो एक साल हो जाएगा बर्बाद
बता दें कि पिछले साल राष्ट्रीय लोक अदालत का Covid-19 महामारी के कारण आयोजन नहीं हो पाया था. राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई सुबह साढ़े दस बजे शुरू हो होगी. इन सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
वहीं, शनिवार को पटना व्यवहार न्यायालय (Patna Civil Court) में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इस लोक अदालत में बैंक लोन, धनवापसी, बिजली और फोन बिल के कनेक्शन मामले की सुनवाई की जाएगी. इसके अलावा मजदूरी, वैवाहिक मामलों के अलावा प्रॉपर्टी डिस्प्यूट जैसे किराएदार का घर खाली कराने आदि के मामले सहित अन्य प्रकार के कई सिविल वाद से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी.
यह भी पढ़ें:8 माह से खाली है महिला आयोग के अध्यक्ष का पद, हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
लोक शिकायत निवारण के सचिव अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार की सुबह 11 बजे से शाम तक इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आम लोगों की सुनवाई चलेगी. इसके लिए किसी तरह का न्याय शुल्क नहीं लगेगा. किसी ने पहले इस लोक अदालत के लिए शुल्क दिया है तो शनिवार को अदालत में आए लोगों की शुल्क वापसी भी की जाएगी.