बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय कुशवाहा राजनीतिक मंच का एक दिवसीय प्रदर्शन, कहा- 'अशोक चक्र देश की शान' - एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन

पटना में कुशवाहा राजनीतिक मंच की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कुशवाहा राजनीतिक मंच से ये प्रदर्शन बिहार विधानसभा में बन रहे शताब्दी स्तंभ में अशोक चक्र नहीं होने के विरोध में किया गया. पढ़िये पूरी खबर.

पटना में कुशवाहा राजनीतिक मंच का प्रदर्शन
पटना में कुशवाहा राजनीतिक मंच का प्रदर्शन

By

Published : Feb 27, 2022, 6:36 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में बन रहे शताब्दी स्तंभ में अशोक चक्र नहीं होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब कुशवाहा मंच भी इस मुद्दे को लेकर बिहार में आंदोलन करने के मूड में है. रविवार को पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर राष्ट्रीय कुशवाहा राजनीतिक मंच (National Kushwaha Political Forum Protested) की ओर से इस मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में अशोक स्तंभ पर 'स्वास्तिक' को लेकर विवाद, RJD ने कहा- होना चाहिए अशोक चक्र

धरना के माध्यम से सरकार को साफ संदेश दिया गया की जिस तरह दिल्ली पुलिस के लोगो से अशोक चक्र हटाया गया है और शताब्दी स्तंभ में अशोक चक्र नहीं लगाया गया है. यह कुशवाहा समाज का अपमान है. जिसे बिहार के कुशवाहा समाज कतई बर्दास्त नहीं करेगा. राष्ट्रीय कुशवाहा राजनीतिक मंच के अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि जो अशोक चक्र देश की शान है, अशोक स्तंभ देश की जान है.

अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि अशोक चक्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बीजेपी और आरएसएस के लोग ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले पुस्तक लिखा गया, उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई और अब दिल्ली में वैसा हुआ है, फिर बिहार विधानसभा में शताब्दी स्तंभ से अशोक चक्र हटाया गया है. इसका जवाब सरकार को देना होगा.

राष्ट्रीय कुशवाहा राजनीतिक मंच के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक अशोक चक्र और अशोक स्तंभ का अपमान होता रहेगा, कुशवाहा समाज इसका विरोध करता रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कुशवाहा समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और बहुत जल्द इसको लेकर बिहार के कुशवाहा समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर यह काम करेंगे. अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो सत्तापक्ष के विधायक हो या विपक्ष का, क्षेत्र में सभी का कुशवाहा समाज के लोग विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार की राजनीति में कुशवाहा समाज की अहम भूमिका- भगवान सिंह कुशवाहा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details