पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (National Inter District Junior Athletics Meet) का शुभारंभ करेंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में 9 फरवरी से 12 फरवरी तक राष्ट्रीय जिला एथलेटिक्स का आयोजन किया गया है. इसमें देश भर से 6000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. पूरे देश के 600 जिलों के एथलीट इसमें शामिल हों रहे हैं. वहीं बिहार के 38 जिले के साथ दो पुलिस जिले के एथलीट भी भाग लेंगे. एथलेटिक्स मीट में देश के जाने माने खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: NIDJAM 2023 In Patna : 'खेलों में तेजी आगे बढ़ रहा है बिहार, NIDJAM से कई प्रतिभा आएंगी सामने'- अंजू बॉबी जॉर्ज
आज से राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट: बिहार में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. पाटलिपुत्र खेल परिसर में एथलेटिक्स मीट एक तरह से यह विश्व का सबसे बड़ा प्रतिभा खोज अभियान है. जिसमें से बिहार के खिलाड़ियों का भी चयन होगा और देश के 600 जिलों से आए खिलाड़ियों में से भी चयन किया जाएगा. इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से हो रही थी. वहीं आज शाम 4:00 बजे इसका मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार और वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरीं: इस आयोजन में शामिल होने के लिए मशहूर भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज भी बुधवार को ही पटना पहुंच चुकी हैं. महिला खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र खेल परिसर में ही रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं पुरुष खिलाड़ियों के लिए पटना सिटी में रहने की व्यवस्था की गई है. बिहार के लिए यह एक बड़ा आयोजन है. इसे सफल बनाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगाई है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी इस खेल आयोजन के लिए 6 करोड़ रुपये की राशि सरकार ने स्वीकृत की है.