पटना:पाटलिपुत्र खेल परिसर (Patliputra Sports Complex) में 9 से 12 फरवरी तक चल रहे 18वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट सम्पन्न हो गया है. बिहार के खिलाड़ियों का 18वें नीडजैम में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा. खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीते जिसमें 3 गोल्ड 3 सिल्वर और एक ब्रान्ज है. जमुई के अभय पांडे को गोल्ड मेडल, आशीष कुमार जमुई, अलका कुमारी सिवान, पीयूष कुमार रोहतास, प्रशांत कुमार पटना, वीरेंद्र यादव जमुई ने अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम से नीडजैम में मेडल हासिल किया है. अंडर 16 बालिका आयु वर्ग के शॉट पुट में बिहार-सिवान से अलका सिंह को गोल्ड मेडल, उत्तर प्रदेश के अमरोहा से खुशी को सिल्वर मेडल, हरयाणा के सोनीपत से अंशु ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है. अंडर 16 बालिका आयु वर्ग के 80 मीटर दौड़ में महाराष्ट्रा-पुणे से सर्वाणि रोकड़े ने गोल्ड मेडल, तेलंगाना के नागरकुलुन से चुक्का शैलजा को सिल्वर मेडल, पश्चिम बंगाल के वर्दमान से अर्चिता बनर्जी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया.
NIDJAM 2023 : राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट संपन्न, बिहार के खिलाड़ियों ने जीता 7 पदक - नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट
राजधानी पटना में राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का समापन हो गया है. इस मौके पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में एक खास उत्साह देखने को मिला. इस प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक अपने नाम किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
जाने डिस्कस थ्रो इवेंट में किसे मिला मेडल: अंडर 16 बालिका आयु वर्ग के डिस्कस थ्रो इवेंट में, तमिलनाडु से अनुश्री के.एस. को गोल्ड मेडल, उत्तर प्रदेश से सुप्रिया अतरी को सिल्वर मेडल, हरियाणा से मन्नत को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया है. अंडर 16 बालिका आयु वर्ग के हेक्साथलोन ग्रुप 'ए" में केरला-बेंगलुरु अर्बन क्षेत्र से भुवन सरियाह पी. को गोल्ड मेडल. पश्चिम बंगाल से रिनी खातून सिल्वर मेडल. पंजाब से अल्फाज कौर ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है. अंडर 16 बालिका आयु वर्ग के 600 मीटर दौड़ में हरयाणा से दीपिका गोल्ड मेडल. महाराष्ट्रा से कशिश कविराम भगत को सिल्वर मेडल. दिल्ली से रिया बिष्ट ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. अंडर 16 बालिका आयु वर्ग के 1600 मीटर दौड़ में तमिलनाडु - नीलगिरी से प्रतिज्ञा पन्ना गोल्ड मेडल.
बिहार में NIDJAM का आयोजन रहा बेस्ट:बिहार में हो रहे NIDJAM के आयोजन में देश भर से आए खिलाड़ी उनके प्रशिक्षक और मैनेजर काफी संतुष्ट नजर आए. इस तरह के आयोजन में पहले भी हिस्सा ले चुके खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ बाहर से आए हुए ओलंपिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ने स्वीकार किया कि इस बार की व्यवस्था, प्रतियोगिता और सुविधा का स्तर अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा. बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रयासों से खिलाड़ियों सहित आयोजन में आए सभी दर्शक भी काफी प्रभावित हुए हैं. कुछ खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने तो यहां तक कहा कि जब उन्होंने सुना कि इस बार ये आयोजन बिहार में हो रहा है तो वो काफी डरे हुए और चिंतित थे मगर यहां आने के बाद जब यहां की बेहतर व्यवस्था और सुविधा देखी तो उनकी सोच ही बदल गई. बिहार के बारे में जो नकारात्मक छवि लोगों ने दुष्प्रचार से बना रखी है वो यहां आकर बिल्कुल बदल गई.
प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के लिए सेमीनार: इनडोर स्टेडियम में आए हुए सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के विशेषज्ञों द्वारा खिलाड़ियों के बीच एंटी डोपिंग, अति प्रशिक्षण और खिलाड़ियों का शोषण और दुर्व्यवहार से बचाव पर ट्रेनिंग और सेमीनार का आयोजन किया गया. विजेता खिलाड़ियों के पदक वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, पंकज राज निदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिले जे.सुमारीवाला, ललित भनोट, पूर्व सचिव इंडियन ओलंपिक संघ, बिहार एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली, बहादुर सिंह चौहान, ओलंपियन शॉटपुटर आदि उपस्थित रहे.