नई दिल्ली/ पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना का 30 नवंबर तक विस्तार कर दिया. इसको लेकर लगातार सभी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि पीएम ने गरीबों को 5 महीने तक मुफ्त में पांच किलो चावल, गेहूं और1 किलो चना देने की घोषणा की है. इस फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं.
'सिर्फ पांच महीने ही क्यों मिले राशन'?
रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि मैं सरकार से यह भी कहना चाहता हूं कि सिर्फ पांच महीने ही क्यों? गरीब तो गरीब होता है उनको तब तक राशन मिलना चाहिए जब तक वह आत्मनिर्भर न बन जाएं.
'आत्मनिर्भर कर दिया जाए राशन'
माधव आनंद ने कहा कि अगर पीएम ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम उठाया है तो यह दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि देश का हर गरीब जब तक आत्मनिर्भर न बन जाएं तब तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा पीएम को करनी चाहिए.