बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पप्पू यादव को झटका, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने दिया इस्तीफा - एजाज अहमद इस्तीफा

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि आगे की राजनीतिक पारी का खुलासा शीघ्र ही करेंगे.

patna
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद

By

Published : Oct 14, 2020, 4:14 PM IST

पटना:पप्पू यादव की पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद पार्टी ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव और केंद्रीय कोर कमिटी सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

राजनीतिक फैसले की जानकारी
एजाज अहमद ने कहा कि पार्टी के भटकते राह और अलोकतांत्रिक निर्णय के कारण मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसी परिस्थिति में पार्टी में कार्य नहीं कर सकता हूं. मैंने इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को भी दे दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों और लोगों से विचार-विमर्श करके आगे के राजनीतिक फैसले की जानकारी का खुलासा शीघ्र ही करेंगे.

बिहार के हितों की लड़ाई
एजाज अहमद ने कहा कि मेरे संघर्ष और आंदोलन में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ताओं का संघर्ष में साथ देने के लिए शुक्रिया. उनसे मैं अपील करता हूं कि आप अपने संघर्ष और आंदोलन के साथी का साथ दें. जिससे विचारों और बिहार के हितों की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके.

पार्टी में उथल-पुथल
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में उथल-पुथल का दौर शुरू हो गया है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव नाराज एजाज अहमद को अधिकार पार्टी में फिर से लाते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details