पटनाः पूरे देश में 22 राज्यों में जनसंख्या स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जारी पांचवी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें बिहार कुछ मामले में पिछड़ा है तो बहुत सारे ऐसे मामले हैं. जिसमें बिहार की स्थिति मजबूत हुई है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यह रिपोर्ट की है.
बता दें कि बिहार कुछ मामले में पिछड़ा है तो बहुत सारे मामले ऐसे हैं जिसमें बिहार की स्थिति मजबूत हुई है.
- स्वास्थ्य व्यवस्था : स्वास्थ्य की बात करें तो अस्पतालों में डिलीवरी मां के दूध के प्रति भी जागरूकता आई है आपको बता दूं कि अस्पतालों में डिलीवरी 76 फीसदी है जबकि 5 साल पहले या प्रतिशत सिर्फ 63 फीसदी थी इसके साथ डिलीवरी के बाद 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराने के मामले में भी प्रतिशत बढ़ी है यह करीब करीब 35 फीसदी के आसपास पहुंच चुका है. वही वैक्सीनेशन के मामले में 12 से 30 माह के बच्चों में यह प्रतिशत बढ़ा है जहां पहले 61 फीसदी बच्चे की वैक्सीनेशन होती थी वहीं अब 2019 से 20 के बीच या 71 फीसदी हो गई है.
- महिला हुई सशक्त : बिहार में महिला पहले से ज्यादा सशक्त हो चुकी है और घरों के निर्णय में भागीदारी निभा रही है 2015 से 16 के आंकड़ों के अनुसार 75 फीसदी महिलाएं ही घर के निर्णय में शामिल होती थी लेकिन वही 2019 से 20 की बात करें तो इसमें भागीदारी बढ़ गई है और 86 फीसदी महिलाएं अपने घर के निर्णय में भागीदार बन रही है. खासकर बिहार के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि इसमें ग्रामीण महिला अधिक सक्रिय है. बिहार में ग्रामीण क्षेत्र पूरे देश में सबसे ज्यादा है. वहीं सरकार की नई कोशिश के वजह से बैंक अकाउंट के मामले में बिहार की महिलाओं में इजाफा देखने के लिए मिला है बिहार के महिलाओं के पास बैंक के अकाउंट 2015 से 16 में 26 फीसदी थी वहीं 2019 से 2020 के बीच बड़ी बढ़ोतरी हुई है और यह 76 फीसदी पहुंच चुका है.
- घरेलू अपराध :इस रिपोर्ट दर में बिहार में 18 से 49 वर्ष की महिला के विरुद्ध अपराध में 5 सालों में गिरावट देखने के लिए मिला है पति द्वारा हिंसा के मामले में 5 सालों में 3.7 फीसदी की गिरावट आई है. बता दें कि पहले यह हिंसा बिहार में 43 प्रतिशत होती थी जो कि अब गिरावट होने के बाद सिर्फ 40फीसदी पर ही रह गया है.
बिहार में प्रजनन दर पूरे देश में सबसे अधिक
वहीं, बिहार में प्रजनन दर पूरे देश में सबसे अधिक है. लेकिन अब इसमें गिरावट होना शुरू हो गयी है. महिला सशक्तिकरण का असर भी अब दिख रहा है. 2015-16 में जहां 3.4 फीसदी प्रजनन दर था. वहीं अब घटकर 2019-20 में 3 फीसदी हो गया है. दिल्ली में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में जागरुकता अभियान के कारण कई तरह के बदलाव आए हैं. शिशु मृत्यु दर भी 48.1 से घटकर 46.8 फीसदी हो गया है. विशेषज्ञ एवं एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर दिवाकर का कहना है कि यह बड़े बदलाव के अच्छे संकेत हैं. हालांकि राष्ट्रीय औसत से अभी भी बिहार का प्रजनन दर काफी अधिक है. पिछले साल राष्ट्रीय औसत 2.18% था.
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में प्रजनन दर में बड़ी गिरावट आई है. इसके साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम में भी वृद्धि हुई है.
वर्ष ---- प्रजनन दर
- 1998-99 : 3.7%
- 2005-06 : 4.0%
- 2015-16 : 3.4%
- 2019-20 : 3.0%
वर्ष ---- नवजात शिशु मृत्यु दर
- 2015-16 : 36.7%
- 2019-20 : 34.5%