पटना: नई दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting of LJPR in Delhi) हो रही है. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में देशभर के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हुए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश और देश की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा होगी. साथ ही 5 राज्यों में होने वाले चुनावों पर भी मंथन होगा.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में JDU को जनता देगी करारा जवाब, लड़ने पर कल लेंगे फैसला'- चिराग
दिल्ली में एलजेपीआर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: एलजेपीआर की बिहार इकाई केप्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि इस बैठक में विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी शामिल होंगे और प्रदेश और राष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा होगी. बिहार समेत जहां भी उपचुनाव हो रहे हैं, उन पर भी चर्चा होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि एक दिवसीय कार्यक्रम के समापन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दृष्टिकोण बहुत मुद्दों पर साफ हो जाएगा.