बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: हम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, लोकसभा चुनाव की रणनीति होगी तय - Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National executive meeting of HAM in Patna) रविवार को पटना के पनाश होटल में होगी. इसमें अलग-अलग राज्यों के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित सूबे के बड़े नेता भी शामिल होंगे. बाहर से आने वाले नेता पटना पहुंच चुके हैं. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 12:00 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 6:29 AM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना स्थित पनाश होटल में आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक (Hindustani Awam Morcha National executive meeting ) होगी. इसका उद्घाटन हम पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन करेंगे. बैठक में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली के भी हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'विपक्षी एकजुटता के बाद सभी दल तय करेंगे PM उम्मीदवार'- बोले जीतनराम मांझी

अन्य प्रदेशों के पार्टी अध्यक्ष भी पहुंच रहे हैंः पार्टी ने बिहार के भी कई नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी है. ऐसे दर्जनों नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी ने इसको लेकर पूरी तैयारी की है. अन्य प्रदेशों के नेताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है और उनके रहने की व्यवस्था भी पार्टी कार्यालय में की गई है. हम पार्टी के प्रधान महासचिव राजेश पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा और पार्टी के वरिष्ठ नेता कई मामले पर विचार विमर्श भी करेंगे.

लोकसभा चुनाव के लेकर रणनीति पर होगी चर्चाः राजेश पांडे ने बताया कि मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को लेकर कई राज्यों में पार्टी ने चुनाव लड़ने को तैयारी की है. इस पर विचार विमर्श होगा. बिहार के विभिन्न जिलों में संगठन की क्या हालत है. नए कितने सदस्य बिहार के आलावा अन्य राज्यों के बने हैं. बिहार की किन-किन सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है. इसपर पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य को संबोधित कर अगले लोक सभा चुनाव में पार्टी के रणनीति को बताएंगे.

"राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा और पार्टी के वरिष्ठ नेता कई मामले पर विचार विमर्श भी करेंगे. मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को लेकर कई राज्यों में पार्टी ने चुनाव लड़ने को तैयारी की है. इस पर विचार विमर्श होगा" -राजेश पांडे, महासचिव, हम

Last Updated : Apr 16, 2023, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details