बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारत - National Education Policy

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि शिक्षा से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला
राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला

By

Published : Aug 25, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:27 PM IST

पटना:राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के तत्वाधान में शिशु शिक्षा प्रवन्ध समिति बिहार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रांतीय शिक्षक -प्रशिक्षक को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि भारत विकास की राह पर है और भारत को आत्मनिर्भर शिक्षा में सुधार लाकर ही किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पर नहीं लगेगी ब्रेक, नियुक्ति पत्र मिलने में हो सकती है देरी

कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से शिक्षा नीति पर जो कदम उठाये गये वो सर्वोपरि है, जिससे शिक्षा जगत में बहुत बदलाव आएगा. वहीं क्षेत्रीय प्रचारक राम प्रसाद ने कहा कि स्कूल के स्तम्भ शिक्षक होते हैं और जब तक शिक्षक को शिक्षा देने का अधिकार नहीं होगा तव वे छात्र को शिक्षा नीति की बात क्या बतायेंगे.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से सभी का शिक्षा पर अधिकार होगा. क्योंकि विकास का अहम मार्ग ही शिक्षा और शिक्षा जब तक ठोस और सरल नहीं होगा. समाज में विकसित नहीं होगा. क्योंकि शिक्षा से ही आत्म निर्भर भारत बनेगा हम सभी को समाज के विकास के लिए कार्य करना है..

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details