आरक्षण बिल पेश होने पर बीजेपी कार्यालय के बाहर महिला का जश्न पटना : केंद्र की एनडीए सरकार महिलाओं को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. महिला आरक्षण बिल को संसद में पेश किया जा चुका है. आधी आबादी को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार के फैसले पर महिलाएं उत्साहित दिखीं. बीजेपी दफ्तर के पार महिलाओं ने जमकर जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें-Parliament special session: नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल लोकसभा में पेश, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संसद में नारी शक्ति वंदन बिल पेश किया जा चुका है. 15 साल के लिए महिलाओं को आरक्षण मिलेगा. महिलाएं अब सांसद और विधायक बन सकेगी. 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. आरक्षण बिल को लेकर भाजपा की महिला कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश कार्यालय के बाहर उत्सवी माहौल था. महिलाओं ने एक दूसरे को चेहरे पर गुलाल लगाए और मिठाइयां खिलाई.
''महिलाओं के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. पीएम को हम धन्यवाद करते हैं. हम लोगों ने इस फैसले को उत्सव के रूप में लिया है.'' -धर्मशिला गुप्ता, महिला नेत्री
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया गया है. प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. आज वह सच हो गया. हम पीएम का शुक्रगुजार हैं.''- सोनी कुमारी, महिला नेत्री
महिला कार्यकर्ता चांदनी पांडे ने कहा है कि पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले से महिला सशक्त होंगी. प्रधानमंत्री जी ने तीज त्यौहार के मौके पर माताओं और बहनों को जो उपहार दिया है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. संसद में नारी शक्ति वंदन बिल पेश हो चुका है. इस बिल से महिलाओं को काफी फायदा मिलने वाला है. 33 फीसदी आरक्षण का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा.