धर्मशिला गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा. पटनाः भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार 20 सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए धन्यवाद दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता, बीजेपी की प्रवक्ता सुहेली मेहता और सुषमा साहू मौजूद रहीं. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने कहा कि अब सदन में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी. महिलाओं की आवाज को बुलंद करने का काम हमारी बहनें करेंगी.
इसे भी पढ़ेंः 'हमारा समर्थन.. लेकिन बिहार से कुछ सीखिए'.. महिला आरक्षण बिल पर बोले ललन सिंह- 'आप नारी वंदन नहीं, अपना वंदन कर रहे'
"वर्ष 2008 से महिला आरक्षण बिल पास कराने को लेकर कई बार कोशिश की गई लेकिन कांग्रेस लगातार इसका विरोध करती रही. यही कारण है कि आज तक इस आरक्षण को लागू नहीं किया जा सका था. निश्चित तौर पर अब यह लागू होगा. महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा है. इसको लेकर पूरे देश की महिला काफी खुश है."- धर्मशिला गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा
पीएम को धन्यवाद देने आए हैंः धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर नरेंद्र मोदी ने काफी काम किए हैं. इस बार जिस तरह से महिला आरक्षण बिल सदन में लाया गया है निश्चित तौर पर यह बिल महिलाओं को बहुत बड़ा अधिकार दिलाएगा. अब लोकसभा और विधानसभा में 33% की हिस्सेदारी महिलाओं की होगी. निश्चित तौर पर इससे महिलाओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि हम बिहार की महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसको लेकर धन्यवाद देने आए हैं.
मिल का पत्थर साबित होगाः भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जब सत्ता में थी तब महिला आरक्षण को लेकर सदन में लगातार बिल लाती रही है, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया. यहां तक कि विपक्ष में बैठी हुई पार्टियों महिला आरक्षण बिल की प्रति को भी सदन में फाड़ा था. आज वे लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जो काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने यह बिल ला कर किया है निश्चित तौर पर यह मिल का पत्थर साबित होगा.
महिलाएं जवाब देंगीः बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस महिला आरक्षण बिल का विरोध कर रही है. उनके विरोध के कारण ही लगभग 30 सालों से महिला आरक्षण बिल सदन में पास नहीं हो पाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल को सदन में पास करवाने के लिए लाया है. अब हालात ऐसे हैं कि विपक्ष में बैठे भी कई दल इसके समर्थन में आ गए हैं. जनता जानती है कि किसकी वजह से यह बिल कई दशकों तक अटका रहा. समय आने पर ऐसे दलों को महिला जवाब देगी.