चंडीगढ़ःईटीवी भारत से बातचीत में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र हरियाणा की समस्याओं का समाधान करने और हरियाणा को आगे ले जाने वाला साबित होगा. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी मिशन 75 पार को हासिल करेगी और प्रदेश में एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी. हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर ने दावा किया है कि घोषणा पत्र बहुआयामी है.
बीजेपी के दिग्गजों ने झोंकी ताकत
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य रखा गया है. अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसके अलावा जनता को आकर्षित करने के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. जिसे पार्टी ने म्हारे सपनों का हरियाणा नाम दिया है. बीजेपी द्वारा जारी इस घोषणा पत्र को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर से भी बातचीत की.
विस चुनाव को लेकर नरेंद्र तोमर ने किया ये दावा, सुनिए नरेंद्र तोमर का दावा
नरेंद्र तोमर का कहना है कि घोषणा पत्र हरियाणा को आगे ले जाने वाला, हरियाणा की मूलभूत समस्याओं को समाधान देने वाला और हरियाणा के भविष्य को उज्वल बनाने वाला है. घोषणा पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के मिशन 75 पार को किस तरह से पाने में सफलता मिलेगी इस सवाल पर नरेंद्र तोमर ने दावा किया कि आने वाले नतीजों के दौरान बीजेपी 75 से भी ज्यादा सीटें हासिल करके फिर से हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र तोमर ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है और चुनाव के दौरान हरियाणा की जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा.
घोषणा पत्र पर विपक्ष हावी!
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बार फिर सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. हालांकि इस घोषणापत्र में कई ऐसे मुद्दे भी रखे गए हैं जिन्हें 2014 के घोषणापत्र में रखा गया था और फिर से उन्हें 2019 के घोषणा पत्र में शामिल कर लिया गया. जिसे लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी को घेर रहा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने पिछली बार भी अपने वादों को पूरा नहीं किया ऐसे में उनकी सरकार आने पर वो बीजेपी के इस घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने का काम करेंगे.