बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Opposition Meeting : '2024 में नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, बैठक होगी सफल'.. तेज प्रताप

पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से सफल होगी. क्योंकि महागठबंधन की कोई बैठक असफल नहीं होती और 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. बीजेपी का देश से सफाया होना शुरू हो गया है. इसका शंखनाद कर्नाटक से हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 7:49 PM IST

तेज प्रताप यादव का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है. इससे पहले लालू यादव के बड़े बेटे और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि बैठक पूरी तरह से सफल है. महागठबंधन की कोई भी बैठक असफल नहीं होती है. 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और भाजपा का केंद्र की सत्ता से सफाया हो जाएगा. उन्होंने बताया कि कर्नाटक चुनाव में जिस प्रकार से परिणाम आया है और भाजपा की करारी हार हुई है, यह शुरुआत है.

ये भी पढ़ें :'2024 में केंद्र में लहराएगा महागठबंधन का झंडा' ..तेज प्रताप यादव की एक और भविष्यवाणी

हर जगह से बीजेपी का होगा सफाया : तेज प्रताप ने कहा कि देखिए कि बंगाल में भी बीजेपी किस हालत में है और बिहार में भी महागठबंधन की सरकार है. बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का कर्नाटक से शंखनाद हो चुका है और 2024 में भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटा दिया जाएगा. देश में जिन जगहों पर भाजपा की सरकार है, अब वहां से सरकार हट रही है. विपक्षी एकता की मुहिम में आगे बढ़ चुके हैं तो डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई ऐसे चलती रहेगी. इसका कोई डर नहीं है, क्योंकि इसका कुछ परिणाम नहीं निकलने वाला है.

"बैठक पूरी तरह से सफल है. महागठबंधन की कोई भी बैठक असफल नहीं होती है. 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और भाजपा का केंद्र की सत्ता से सफाया हो जाएगा. बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का कर्नाटक से शंखनाद हो चुका है और देश में जिन जगहों पर भाजपा की सरकार है, अब वहां से सरकार हट रही है" - तेज प्रताप, वन एवं पर्यावरण मंत्री

बीजेपी के खिलाफ बिहार से होगा शंखनाद: तेज प्रताप ने कहा कि बिहार से भगवान कृष्ण और अर्जुन का शंखनाद होगा, महागठबंधन का शंखनाद होगा, नीतीश कुमार का शंखनाद होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ने का शंखनाद होगा. इस बैठक में सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं, तो लालू यादव भी इस बैठक में शामिल रहेंगे और सक्रिय भूमिका में होंगे. बीते दिनों नीतीश कुमार के पास जाकर लालू यादव के मुलाकात करने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है. दोनों भाई हैं, लालू जी बड़े भाई हैं और नीतीश कुमार छोटे भाई हैं तो भाई भाई में मुलाकात होते रहती है.

दलित समाज महागठबंधन के साथ: विपक्षी एकजुटता से पहले मांझी के महागठबंधन से निकलने के सवाल पर तेजप्रताप बोले कि दलित चेहरा और दलित समाज केवल एक नेता के चले जाने से नहीं चला जाता है. पूरा दलित समाज महागठबंधन पर निगाहें टिकाए हुए हैं और जीतन राम मांझी को भाजपा वालों ने पता नहीं क्या पाठ पढ़ा दिया. वह मांझी जी ही जानेंगे, लेकिन यह तय है कि देश में 2024 में हर जगह महागठबंधन जीतेगा और सरकार महागठबंधन की बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details