बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पीएम रचेंगे इतिहास, विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले पीएम होंगे मोदी - विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा

12 जुलाई को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) दोपहर बाद पटना पहुंचेगे. बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए पीएम बिहार में इतिहास रचने जा रहे हैं. ऐसा पहली बार होगा जब बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर-

Assembly Building Centenary Celebrations
Assembly Building Centenary Celebrations

By

Published : Jul 7, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 2:02 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा परिसर में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करने के लिए 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचेंगे. बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Assembly Building Centenary Celebrations) मनाया जा रहा है और अब समापन समारोह होने जा रहा है. 12 जुलाई को कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. बिहार विधानसभा के इतिहास में नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पढ़ें- पीएम मोदी लेंगे विधानसभा के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा


बिहार विधानसभा में किसी पीएम की पहली यात्रा: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ( Speaker Vijay Sinha) ने कहा विधानसभा परिसर में किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. यह यात्रा ऐतिहासिक और यादगार होगी जो स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी. प्रधानमंत्री विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे.

"बिहार विधानसभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास का भी शिलान्यास करेंगे. विधानसभा परिसर में कल्पतरु पौधे का रोपण भी करेंगे और शताब्दी स्मृति उद्यान का नामांकन भी करेंगे. प्रधानमंत्री 5:00 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और लगभग डेढ़ घंटे तक यहां रुकेंगे."- विजय सिन्हा, स्पीकर, बिहार विधानसभा

"सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है जो लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. हम लोग भी अपने स्तर से चीजों को देख रहे हैं."- एसके सिंघल, डीजीपी, बिहार

बिहार फिर रचेगा इतिहास: प्रधानमंत्री 12 जुलाई को पटना पहुंचेंगे. शाम 5:00 बजे बिहार विधानसभा के समापन समारोह में शामिल होंगे. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री का यह तीसरा कार्यक्रम होगा. बिहार विधानसभा आने से पहले प्रधानमंत्री बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे और फिर देवघर पहुंचकर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पटना के विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा परिसर में आएंगे.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. उसके बाद बिहार विधानसभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे. अभी हाल ही में बिहार विधानसभा संग्रहालय निर्माण के लिए कैबिनेट से भी स्वीकृति मिल गई है. प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति उद्यान का नामांकन भी करेंगे और कल्पतरू पौधे भी लगाएंगे. सारा कार्यक्रम बिहार विधानसभा परिसर में ही होगा और फिर सभा को भी पीएम संबोधित करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष की देख रेख में पूरा कार्यक्रम: कार्यक्रम में सभी विधायकों और सभी सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. पूर्व विधायकों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी पहुंचेंगे. ऐसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार सरकार के सभी मंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री एक से डेढ़ घंटे तक विधानसभा परिसर में रहेंगे. पटना एयरपोर्ट पर भी प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कई नेता करेंगे.

पीएम के आने को लेकर विशेष इंतजाम: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा भवन और पूरे परिसर को सजाया जा रहा है. लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है. परिसर को एकदम नया लुक दिया जा रहा है. 2 दिनों में विधानमंडल और पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details