बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रुझानों में NDA की बढ़त के बाद JDU कार्यालय में लगे नमो के नारे - BJP workers reach JDU office

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का चुनावी परिणामों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी है. कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वहीं रुझान में एनडीए की बढ़त के बाद से जेडीयू कार्यालय में भी नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लगे हैं.

narendra modi name slogans in JDU office affter trends in favor of NDA
narendra modi name slogans in JDU office affter trends in favor of NDA

By

Published : Nov 10, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:38 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. राज्यभर में मतगणना के लिए बनाए गए 55 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना के दौरान एनडीए के पक्ष में रुझान आने पर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है. हालांकि बड़ी संख्या में उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता जेडीयू कार्यालय पहुंच गए. यहां कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के नाम के जयकारे लगाए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह

जेडीयू कार्यालय में खुशी मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी भाई-भाई है. इस बार के चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

पेश है रिपोर्ट

राजनीतिक दलों की ओर जारी है प्रतिक्रिया का दौर
हालांकि बिहार चुनाव परिणामों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता के भविष्य का आज फैसला होगा. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. हमें विश्वास है कि जनता ने नीतीश कुमार के विकास पर मुहर लगाया है. फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

Last Updated : Nov 10, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details