बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री का मिशन बिहार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में रह सकते हैं मौजूद, बढ़ी हलचल

PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां अभी से जुट गई है. बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वे सूबे के लोगों को कई सौगात देंगे. साथ ही चंपारण की धरती से रैली को संबोधित करेंगे. जानें पूरा प्लान.

पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार दौरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 7:05 PM IST

प्रधानमंत्री का मिशन बिहार

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए खुद बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इसी महीने पीएम मोदीबिहार का दौराकरने वाले हैं. इस दौरान वे बिहार की कई मेगा प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इसमें बिहार के पहले एक्सप्रेसवे, गंगा नदी पर गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल और लंबे समय से जिस पर सियासत होती रही है दरभंगा एम्स का शिलान्यास भी शामिल है.

पीएम मोदी का बिहार दौरा: इसके अलावा भी रेल की और कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूद रहने की भी चर्चा हो रही है और इसके कारण सियासी हलचल बढ़ सकती है. फिलहाल जदयू के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

"प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे या नहीं ये हम नहीं बता सकते हैं. मुख्यमंत्री जी की अपनी व्यस्तता होती है. पहले से कोई प्रोग्राम होगा. पहले भी तो पीएम के कार्यक्रम में सीएम शामिल हो चुके हैं. लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण हम नहीं बता सकते कि इस बार वे शामिल होंगे या नहीं."- संजय गांधी, जदयू एमएलसी

तारीख नहीं हुई फाइनल: दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा हुआ था. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. अब जनवरी में नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पहले तो 13 जनवरी को आने की चर्चा हो रही थी लेकिन अभी तक तिथि फाइनल नहीं हुई है.

पीएम के कार्यक्रम में नीतीश की मौजूदगी को लेकर सवाल:खरमास के बाद कभी भी प्रधानमंत्री का दौरे के कार्यक्रम बन सकता है. उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूद रहने की भी चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री ऐसे तो 2024 लोकसभा चुनाव के अभियान की बिहार में शुरुआत करेंगे, लेकिन बिहार के कई मेगा प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

मेगा प्रोजेक्ट जिसका पीएम शिलान्यास करेंगे:पीएम मोदी बिहार के पहले एक्सप्रेस वे दरभंगा आमस का शिलान्यास करेंगे, इसपर 5000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. वहीं गांधी सेतु के समानांतर गंगा में चार लाइन पुल पर 3000 करोड़ की राशि खर्च होने वाली है. दरभंगा एम्स पर 1500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने वाली है. इसके साथ रेल और नेशनल हाईवे की हजारों करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन भी होगा.

पॉलिटिकल एक्सपर्ट की राय: राजनीतिक विशेषज्ञ भी कहते हैं कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना प्रोटोकॉल है. ऐसे कई राज्यों में अब मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दूरी भी बनाते हैं. लेकिन नीतीश कुमार शामिल होते हैं तो स्वाभाविक है उस पर कई तरह की चर्चा शुरू होगी. लेकिन नीतीश कुमार प्रोटोकॉल का हमेशा पालन करते रहे हैं.

"मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री को रिसीव करने जाना यह एक परिपाटी चली आ रही है. लेकिन मोदी के काल में कई राज्यों के मुख्यमंत्री उनको रिसीव करने नहीं गए. नीतीश कुमार नहीं जाएंगे ऐसा होना नहीं चाहिए क्योंकि नीतीश प्रोटोकॉल को इग्नोर नहीं करते हैं."-प्रो अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ

कार्यक्रम में सीएम के शामिल होने पर बीजेपी:वहीं भाजपा के नेता कह रहे हैं प्रधानमंत्री जनवरी में बिहार जरूर आएंगे. क्योंकि बिहार पर उनकी नजर है. चुनाव भी है तो चुनाव प्रचार में तो आएंगे ही सरकारी कार्यक्रम में भी बिहार को कई तोहफा देंगे, जहां तक मुख्यमंत्री के शामिल होने की बात है तो गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

"यदि प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे तो यह प्रोटोकॉल ही होगा . इसको राजनीतिक रूप से देखना सही नहीं है."-राकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता भाजपा

नितिन गडकरी का कार्यक्रम इस कारण से किया गया रद्द:पहले 5 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम बिहार में होने वाला था. उसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो गई थी लेकिन वह कार्यक्रम रद्द हो गया. नितिन गडकरी बिहार में एक्सप्रेस वे, गांधी सेतु के समानांतर पुल और कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे. नितिन गडकरी का कार्यक्रम इसलिए रद्द किया गया कि प्रधानमंत्री ही योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. अब जनवरी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बन रहा है.

खरमास के बाद बड़ा उलटफेर!:बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार के राजनीतिक फासलों को लेकर कई तरह की चर्चा है. कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि खरमास के बाद बड़ा उलटफेर हो सकता है. ऐसे में जनवरी में जब प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होगा और यदि नीतीश कुमार उसमें शामिल होते हैं जिसकी संभावना अधिक है तब राजनीतिक हलचल मचना तय है.

ये भी पढ़ें :-

लोकसभा चुनाव में 2019 वाली कामयाबी दोहराने के लिए BJP का एक्शन प्लान, बेतिया से मोदी करेंगे श्रीगणेश

'मोदी की गारंटी के सामने सभी गारंटी फेल', बीजेपी की प्रचंड जीत पर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक-दूसरे को खिलाया लड्डू

Bihar Politics : बिहार भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक, गठबंधन और अमित शाह के दौरे को लेकर विमर्श

Bihar Politics : 'बिहार के सभी रोगों का इलाज बीजेपी की सरकार', नई जिम्मेवारी मिलते ही BJP नेता हरि सहनी ने दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details