पटना: बिहार में 3 फरवरी को बीजेपी रैली करने जा रही है. इसकी तैयारी को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोक दी है.वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐप के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उनके संबोधन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
प्रधानमंत्री ने ऐप से कार्यकर्ताओं का किया संबोधन, योजनाओं की दी जानकारी - App
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐप के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रदेश कार्यालय में भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की चुनावी रणनीति सुना.
![प्रधानमंत्री ने ऐप से कार्यकर्ताओं का किया संबोधन, योजनाओं की दी जानकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2573018-256-c08cce1d-3403-4755-badf-15191865929c.jpg)
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के चुनावी के रणनीति को सुने. मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर एक कार्यकर्ता कम से कम 10 परिवार से संपर्क साधे. उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं
कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं की तरह लोगों से रूबरू हुए है. लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. इससे कार्यकर्ता नई ऊर्जा का संचार हुआ है.