बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अंतिम रैली में मोदी ने खेला 'यदुवंशी' कार्ड, लालू फैमिली को बताया बिहार का भ्रष्ट परिवार - Loksabha Election

पीएम मोदी के सभास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. सभास्थल से 500 गज पहले ही वाहनों को रोक दिया गया. सभा में शामिल होने वाले लोगों की हैंड मेटल और डोर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

By

Published : May 15, 2019, 1:11 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने बिहार में अकी अपनी आखिरी सभा की. यहां उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यदुवंश से लेकर द्वारिका और सुदर्शन चक्र से लेकर मक्खन तक का जिक्र किया और कहा कि जिन लोगों ने जाति विशेष के नाम पर राजनीति की उन्होंने देश तो दूर अपनी बिरादरी और जाति तक के लिए कुछ नहीं किया.

कांग्रेस और लालू परिवार पर हमला
चाहे वह कांग्रेस का 'नामदार' परिवार हो या बिहार का भ्रष्ट परिवार, उनकी संपत्ति हजार करोड़ों में है. ये पैसा कहां से आया? यदि उन्हें देश और गरीबों की थोड़ी सी भी परवाह होती, तो वे भ्रष्टाचार करने से हिचकिचाते.

नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें

  • बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नई ऊंचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान.
  • भाजपा-एनडीए सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है.
  • हमने 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, अन्नदाता को सौर ऊर्जा दाता बनाने का काम हाथ में लिया है. इसके लिए बीज से बाजार तक नई व्यवस्थाएं खड़ी की जा रही हैं.
  • महामिलावटी लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था.
  • 2014 से पहले आतंकी देश में हमले करते रहे, लेकिन ये लोग सिर्फ बयान देते रहे. आपके इस चौकीदार ने पाकिस्तान और आतंकियों से मिल रहे घाव को सहने से इनकार कर दिया.
  • यह आज मेरी आखिरी सार्वजनिक बैठक है, 2019 चुनाव के लिए आशीर्वाद लेने का ये आखिरी अवसर है. लेकिन इसके बाद प्रधानमंत्री पद को सेवा के भाव से स्वीकार करते हुए, मैं फिर एक बार फिर विकास की गंगा लेकर आपके बीच आऊंगा.

बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील

नरेंद्र मोदी ने पालीगंज में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में लोगों से वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में इस चुनाव में आखिरी बार आशीर्वाद लेने आया हूं. आप बीजेपी प्रत्याशी को जिताएं. तभी दिल्ली तक मैं पहुंचूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details