बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले 2 फ्रॉड को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - नारायणा ठग गिरफ्तार

नारायणा थाने की पुलिस ने दो ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जो बेरोजगारों को निशाना बनाते थे और नौकरी दिलाने के नाम ठगी करते थे.

narayana-police
narayana-police

By

Published : Feb 12, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्लीः नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का नारायणा थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस को 9 फरवरी को एक पीसीआर कॉल मिली थी कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. आसिफ इकबाल ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पता चला कि नौकरी दिलाने के नाम पर एक फेक प्लेसमेंट एजेंसी चलाया जा रहा है, जहां बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी किया जा रहा था.

शिकायतकर्ता आसिफ ने अपने बयान में कहा था कि उससे नौकरी दिलाने के नाम पर 14000 मांगे गए और नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में उसे वापस करने की भी बात कही गई थी. वहीं शिकायतकर्ता के साथी से इंडिगो एयरलाइन में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की नौकरी दिलाने के लिए 40000 मांगे गए थे, लेकिन पैसे देने के 9 महीने बाद तक कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे युवाओं को अपना शिकार बनाने के लिए यूपी के कई कॉलेज में ये दोनों फ्रॉड बच्चों की डिटेल लेकर टारगेट करते थे. शिकायत के बाद जांच का जिम्मा एसआई मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल सुनील को सौंपी गई. आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया और फिर इनमें से एक आरोपी हारून मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया. फिर उसके दूसरे साथी अभिषेक कुमार भी पुलिस की जाल में फंस गया.

देखें रिपोर्ट.

एक बिहार तो दूसरा यूपी का है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी मिलकर नकली प्लेसमेंट एजेंसी चलाते थे और उसी के जरिएशिकार को टारगेट करते थे. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हारून मोहम्मद कानपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ अमन सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- त्रिलोकपुरीः पत्नी के चरित्र पर शक होने पर वीडियो बना की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details