पटना:पटना साहिब सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन जीत भाजपा के पक्ष में आई. बिहार के पथ निर्माण विभाग मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव ने पटना साहिब विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
पटना साहिब विस सीट से 7वीं बार नंदकिशोर यादव की जीत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - नंदकिशोर यादव की जीत
पटना साहिब से एनडीए प्रत्यासी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की सातवीं बार जीत हुई है. जिससे कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है.
![पटना साहिब विस सीट से 7वीं बार नंदकिशोर यादव की जीत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9508710-989-9508710-1605077510537.jpg)
सातवीं बार नंदकिशोर की जीत
बीजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर यादव को 76386 वोट मिले हैं. उनके मुकाबले में खड़े कांग्रेस कैंडिडेट प्रवीण सिंह को 62481 मत मिले. इस तरह से नंदकिशोर यादव ने करीब 13 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने में सफल रहे. नंदकिशोर यादव की यहां से सातवीं बार जीत हुई है.
धूमधाम से मनाया जश्न
नंदकिशोर यादव की जीत के बाद से पूरे पटना साहिब में दीपावली जैसा माहौल दिखा. जीत की खुशी कार्यकर्ताओ ने धूमधाम से मनाया. पटना साहिब के एनडीए व भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर यादव की लगातार सातवीं बार जीत के बाद पटना साहिब के कार्यकर्ता और जनता में काफी खुशी है.