नई दिल्ली: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव दिल्ली पहुंचकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का निधन होना देश के लिए भारी क्षति है. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली से उनका व्यक्तिगत संबंध था. वह जिन्दादिल इंसान थे.
अरुण जेटली के निधन पर छलका नंद किशोर यादव का दर्द, बोले- जेटली की भरपाई संभव नहीं - nandkishore yadav tributes arun jetly in delhi
नंद किशोर यादव ने कहा कि अरुण जेटली की भरपाई कोई नहीं कर सकता है. बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में अरुण जेटली का बड़ा योगदान रहा है. उनके जाने से पार्टी को भारी क्षति पहुंची है.
'जेटली के निधन से देश को क्षति'
नंद किशोर यादव ने कहा कि अरुण जेटली की भरपाई कोई नहीं कर सकता है. बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में अरुण जेटली का बड़ा योगदान रहा है. उनके जाने से पार्टी को भारी क्षति पहुंची है. बीजेपी के कद्दावर नेता में से एक थे अरुण जेटली.
एम्स में जेटली ने ली आखिरी सांस
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को एम्स में उन्होंने आखिरी सांसें ली. उनका निधन 66 साल की उम्र में हुआ. उनके निधन के बाद से बीजेपी में शोक की लहर है.