पटना:पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जानकारी दी है कि विभाग ने पटना की 4 योजनाओं के लिए 31.22 करोड़ सहित राज्य के 5 जिलों की 9 योजनाओं के लिए 55.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
पटना सहित 5 जिले की 9 योजनाओं के लिए 55.24 करोड़ मंजूर - पटना में 55.24 करोड़ योजना की मंजूरी
नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना सहित 5 जिले की 9 योजनाओं के लिए 55.24 करोड़ की मंजूरी दी गई है. उन्होंने इसको लेकर निविदा जारी करने का निर्देश दिया है.
निविदा जारी करने का निर्देश
सर्वाधिक महत्वपूर्ण और उपयोगी राजधानी के पूर्वी भाग में कंगन घाट से पटना घाट के बीच गंगा नदी के किनारे संपर्क पथ के निर्माण के लिए लगभग 10 करोड़ की मंजूरी दी है. इसकी निविदा शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया गया है.
9 योजनाओं को मंजूरी
नंदकिशोर यादव के अनुसार विभाग ने 5 जिले की 9 योजनाओं को मंजूरी दी है. उसमें पटना की 4 योजनाओं के लिए 31.22 करोड़, मुजफ्फरपुर में बलिया से राम चंद्रा पथ के लिए 3.32 करोड़, पूर्णिया जिले की दो योजनाओं के लिए 14.65 करोड़, वैशाली जिले के हाजीपुर में जोहरी बाजार से डीएम आवास पथ के लिए 1.30 करोड़ और दरभंगा में एकमीघाट से किलाघाट के लिए 5.14 करोड़ है.