पटनाः पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर सुनकर बीजेपी सहित सभी दलों के नेता मर्माहत हैं. बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे पार्टी और राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया है.
नंद किशोर यादव बोले- सुषमा स्वराज को बिहार से था खास लगाव
नंदकिशोर यादव ने कहा कि सुषमा स्वराज एक आदर्श महिला और कुशल राजनीतिज्ञ थी. विदेश मंत्री के नाते उन्होंने जो काम किया वो अतुलनीय है.
पहली बार 1977 में आईं थी बिहार
सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि वो एक आदर्श महिला और कुशल राजनीतिज्ञ थी. विदेश मंत्री के नाते उन्होंने जो काम किया वो अतुलनीय है. दुनिया में जहां भी भारत के लोग मुश्किल में आए, एक ट्वीट के माध्यम से सुषमा जी तक उनकी बात पहुंच गई और उनकी मदद की गई. 1977 जॉर्ज फर्नांडिस जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. तब वो पहली बार बिहार आईं थी. तभी से बिहार से उनका खास लगाव रहा है.
67 साल की उम्र में निधन
गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार शाम को हार्ट अटैक की वजह से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. विदित हो कि बीते कुछ समय से वे बीमार चल रही थीं.