पटना:राज्य सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के अनुदान राशि देने की घोषणा की है. इसी कड़ी में पटनासिटी के अनुमंडल कार्यालय में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कुल 9 पीड़ित परिजन को अनुदान राशि दी.
पटना: कोरोना से जान गंवाने वाले 9 पीड़ित परिवारों को मिली 4-4 लाख की अनुदान राशि - बिहार सरकार
कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार ने चार-चार लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इसी के तहत पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 9 पीड़ित परिवार अनुदान राशि दी गई.
कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख की सहायता
राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, राज्य सरकार ने कोरोना मृतक के पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि दी है. इसी कड़ी में पटना सिटी के अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में कुल 9 पीड़ित परिजनों को अनुदान राशि दी गई. एक पीड़ित परिजन को पूर्व में ही अनुदान राशि दी जा चुकी है.
कोरोना से डरें, नहीं बल्कि लड़ें
वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर ने कहा कि कोरोना से मरीजों की मौत हुई है, उनके मृत्यु प्रमाण पत्र और कोरोना पॉजिटिव होने की प्रमाण पत्र के साथ सदर अनुमंडल कार्यालय में जमा कर दें. ताकि राज्य सरकार द्वारा घोषित अनुदान राशि उनके पीड़ित परिजन को मिल सके. मंत्री ने कहा कि कोरोना से डरें, नहीं बल्कि लड़ें.