बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Vaccination: नंदकिशोर यादव ने जिलेवासियों से की टीका लेने की अपील

पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने युवाओं समेत सभी उम्र के लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रम या अफवाह में न पड़े. यह टीका पूरी तरह से स्वदेशी और सुरक्षित है.

 पटना
पटना

By

Published : Jun 9, 2021, 8:50 PM IST

पटना: देशभर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचाव को लेकर टीकाकरणअभियान (Corona Vaccination) चलाया जा रहा है. ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सभी से टीका लेने की अपील की जा रही है.इसी क्रम में पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने भी सभी लोगों से टीका लेने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में 24X7 वैक्सीनेशन का शुभारंभ

पूर्णता स्वदेशी और सुरक्षित है टीका
विधायक ने कहा कि कोविड महामारी से बचने के लिये हम सभी को टीका लेना बेहद जरूरी है. जिस तरह से टीका लेने के लिये वृद्ध लोग आगे आये, ठीक वैसे ही युवा भी आगे आएं क्योंकि आप देश के भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रम न रहे. यह टीका स्वदेशी और पूरी तरह से सुरक्षित है.

घर-घर जाकर लगाएं टीका
नंदकिशोर यादव ने बताया कि पटनासिटी में तीन मेगा टीका केंद्र बनाये गये हैं. जहां ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि घर-घर जाकर टीका दिया जाए ताकि कोई भी घर छूटे नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details