पटना: युनाइटेड नेशन के द्वारा पूरे देश भर में मानव मूल्यों की वकालत करने वाले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार पीआरओ के रूप में मसौढ़ी के छोटे से गांव सकरपुरा के इंजीनियर नंदकिशोर कुमार को मनोनीत किया गया. इसे लेकर मसौढ़ी वासियों में खुशी है. नंदकिशोर कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें :पटना के वैक्सीनेशन सेंटरों पर नहीं हो रहा प्रोटोकॉल का पालन, देखें रिपोर्ट
जागरुकता फैलाने पर जोर
इंजीनियर नंदकिशोर ने करोना काल में चुनौती मानते हुए प्रत्यके व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा दिलाने एवं लोगों को जागरूक करने के काम को प्राथमिकता दी है. राज्य के प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने इंजीनियर नंदकिशोर को मनोनीत किया है.
ये भी पढ़ें :पटना: डॉक्टरों की मृत्यु पर सरकार से नहीं मिला मुआवजा, चंदा जुटा रहा हैं आईएमए
चिकित्सा सुविधा दिलाना प्राथमिकता
बिहार के पीआरओ नंदकिशोर कुमार ने बताया कि कि आम आवाम तक शिक्षा कानून और चिकित्सा सुविधा पहुंचाने को लेकर मैं तत्पर रहूंगा. कोरोना की तीसरी लहर अभी बाकी है. ऐसे में गांव-गांव में लोगों तक जागरुकता फैलाना प्राथमिकता होगी.