पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गई है. कई पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. वहीं, बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का नाम नहीं हैं. इसको लेकर की कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने सफाई दी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक कौन होगा, इसके बारे में केंद्रीय चुनाव की टीम तय करती है. सुशील मोदी के नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह भी चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं.
नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री की संवाददात अविनाश से खास बातचीत 'स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्रीय टीम तय करती है'
नंद किशोर यादव ने सरयू राय को लेकर चल रहे कई तरह के कयास पर भी कहा टिकट किसको मिले यह भी केंद्रीय कमेटी ही तय करती है. वहीं, पथ निर्माण मंत्री ने जेडीयू के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि सभी दल को चुनाव लड़ने का हक है. जदयू के साथ बिहार में हमारा गठबंधन है झारखंड में नहीं. वैसे भी जेडीयू कई राज्यों में अकेले चुनाव लड़ चुकी है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी 65 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहराएगी. बता दें झारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार बीजेपी से कई नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए भेजा जा रहा है. जिसमें नंद किशोर यादव जो चुनाव से प्रभारी हैं. उनके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मंगल पांडे भी प्रचार के लिए जाएंगे.