बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नंदकिशोर यादव का दावा- बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा NDA - बढ़ रही है वोटिंग प्रतिशत

दकिशोर यादव ने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

नंदकिशोर यादव

By

Published : Apr 23, 2019, 7:12 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने भी कहा है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विकास के कामों को देखकर वोट कर रहे हैं.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोग नरेंद्र मोदी के विकास पर वोट कर रहे हैं. जिस तरह से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास किया है और केंद्र सरकार ने विकास के काम किए हैं लोग उस पर विश्वास करके नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट कर रहे हैं.

नंदकिशोर यादव का बयान

लालू यादव पर बोले- मामला कोर्ट का है
एक सवाल के जवाब में नंदकिशोर यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिस तरह से लालू यादव को जेल में नहीं मिलने के मामले को उछाल रहे हैं. उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि लालू यादव को सजा किसने दिया था. लालू यादव को सजा जब कोर्ट ने दिया था, अब अगर उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है तो उन्हें कोर्ट में अपील करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सारा मामला कोर्ट का है और यह कोर्ट से ही पता चल पाएगा कि आखिर मुलाकात क्यों नहीं हो पा रही है.

बढ़ रहा है वोटिंग प्रतिशत
चुनावी मौसम में बयानबाजी का दौर जारी है जब महागठबंधन के लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि सभी सीटों पर उनकी पार्टी जीतेगी तो फिर बीजेपी ही क्यों पीछे रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह मंत्री नंदकिशोर यादव ने साफ-साफ कहा है कि लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं. वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है, निश्चित तौर पर एनडीए उम्मीदवारों को भी लोग पसंद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details