बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले नंद किशोर यादव- विकास कार्यों को देखते हुए जनता एक बार फिर बनाएगी NDA की सरकार - MLA of Patna Sahib Nandkishore Yadav

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की नॉमिनेशन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान, 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान और 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होने वाला है.

patna
patna

By

Published : Oct 5, 2020, 4:30 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रतयाशियों ने अपने क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है. इसके साथ ही जनसंपर्क का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पटना साहिब के विधायक और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना साहिब में जो विकास की धारा है वो एनडीए की देन है.

विकास को देखकर जनता करेगी वोट
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जनता के विश्वास की वजह से वे 6 बार से पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करते आए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्हें विश्वास है कि जनता विकास के कामों को देखकर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएगी.

देखें रिपोर्ट

'नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री'
मंत्री ने जय भाजपा-तय भाजपा स्लोगन पर कहा कि यह जनता का नारा है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में चौमुखी विकास किया है. इस बार भी जनता भाजपा और जदयू के उम्मीदवारों को जीताकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी.

नंद किशोर यादव

'अधूरे काम करेंगे पूरे'
नंदकिशोर यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पटना सिटी में आईटीआई सेल का निर्माण और दूसरा खाजेकलां घाट का भव्य निर्माण का अधूरा काम पूरा करना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिल चुकी है. पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव 35 सालों में कई विभाग के मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि नंदकिशोर यादव सातवीं बार भी पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details