पटना: 10 जून को बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव (Elections for 5 Rajya Sabha Seats in Bihar) होना है. एक तरफ महागठबंधन की ओर से जहां आरजेडी के दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन भी कर दिया है, वहीं एनडीए की ओर से अबतक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान तक नहीं हुआ है. हालांकि आज भारतीय जनता पार्टी आधिकारिक तौर पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर सकती है. बिहार बीजेपी की ओर से 12 उम्मीदवारों के नाम केंद्र को भेजे गए थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक आज शाम तक सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशियों के चयन पर बोलीं डिप्टी सीएम- 'केंद्रीय कमेटी को भेजी गयी लिस्ट, घोषणा जल्द'
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार: बिहार बीजेपी की ओर से 12 उम्मीदवारों के नाम केंद्र को भेजे गए थे. केंद्र को इस पर अंतिम फैसला लेना था. खबर है कि केंद्र की सहमति के बाद आज शाम तक पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी. निवर्तमान राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को दोबारा भेजा जा सकता है. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का नाम भी केंद्र को भेजा गया है. दोनों को बेहत सशक्त दावेदार माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन कर चुके हैं.