पटना(मसौढ़ी):प्रदेश भर में ईद पर्व (Eid Festival in Bihar) हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मसौढ़ी में ईद पर्व का गजब का उत्साह देखने को मिला. यहां के गांधी मैदान में सामूहिक नमाज का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और एकसाथ नमाज पढ़ा. इस कार्यक्रम की बेहद खास बात यह रही कि इमाम ने नमाजियों को दहेज नहीं लेने का संकल्प दिलाया. जिसे नमाजियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए हर गुनाहों से तौबा किया.
यह भी पढ़ें:पटना में ईद पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भीड़भाड़ इलाकों पर विशेष नजर
लोगों में दिखा उत्साह:मसौढी गांधी मैदान में ईद उल फितर के मौके पर नमाज पढ़े जाने की परंपरा रही है. लेकिन कोरोना के कारण लंबे अर्से से सामूहिक नमाज पढ़ने का कार्यक्रम नहीं हो रहा था. इस बार कोरोना का असर कम होने के कारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हर आयु वर्ग के नमाजी शामिल हुए. खासतौर पर बच्चों में ईद पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला. हर चेहरे खिले हुए दिखे, हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिला.