पटनाः पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे बचने के लिए बिहार सरकार, पटना नगर निगम और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति सभी मुस्तैद है. उसको लेकर राजधानी के सभी गली, मुहल्ले, घर, कार्यालय और सड़कों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से घोषित कोरोना अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी विभाग को सैनिटाइज किया गया है.
पटनाः नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को किया गया सैनिटाइज - patna news
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी संक्रमण को खत्म करने के लिये सेनेटाइज होना बहुत जरूरी है.
patna
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी
सेनेटाइज के बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी संक्रमण को खत्म करने के लिये दवा से सैनिटाइज होना बहुत जरूरी है. अभी कोरोना वायरस के संक्रमण से देश-विदेश जूझ रहा है और कोरोना का संक्रमण लगातार फैला रहा है. इस परिस्थितियों में सेनेटाइज होना या अस्पताल में सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को किया जा रहा सैनिटाइज
कोरोना अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में सभी संक्रमित मरीज है. जिसका वायरस चारो ओर फैला है. इस वायरस को खत्म करने के लिए शक्तिशाली दवा से बने सेनेटाइजर से इस अस्पताल के सभी वार्डो, कार्यालयों कोसैनिटाइज करवाया जा रहा है, ताकि यह अस्पताल संक्रमण मुक्त रह सके.