बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नल-जल योजना से वंचित है धनरूआ का बसौढ़ी गांव - Benefits of tap water scheme in Dhanrua

सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल-नल योजना की शुरुआत हुए कई साल बीत गए. लेकिन राजधानी से सटे इस गांव में अभी तक योजना नहीं पहुंच पाई है. धनरूआ के बसौढ़ी गांव में अभी तक योजना का लाभ एक भी ग्रामीण नहीं उठा पाया है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 2, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:51 PM IST

पटना: सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना की शुरुआत हुए कई साल बीत गए. लेकिन राजधानी से सटे इस गांव में अभी तक योजना नहीं पहुंच पाई है. जहां पूरा का पूरा गांव योजना से वंचित है. धनरूआ के बसौढ़ीगांव में अभी तक योजना का लाभ एक भी ग्रामीण नहीं उठा पाया है.

यह भी पढ़ें: पटना: सरकारी स्कूल में भारी संख्या में पहुंची छात्राएं, सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा पालन

धनरूआ प्रखंड के मई नेतौल पंचायत के हासोपुर-बसौढी गांव में पूरा गांव नल जल योजना से वंचित है. तकरीबन 500 से अधिक आबादी वाला इस गांव में अभी तक नल जल योजना का कार्य की शुरुआत ही नहीं हुई है. लोग पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे हैं. जिस कारण अब ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: अब बिहार में होगा देश का सबसे बड़ा म्यूजिकल फाउंटेन, पर्यटकों को आकर्षित करना लक्ष्य

वहीं, इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गावं में जल्द ही योजना की शुरुआत की जाएगी. ग्राम सभा से प्रस्ताव लेकर योजना की शुरुआत की जा सकती है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details